मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के लिए वरदान, इस योजना से मिल रहे हैं 11 हजार तक, पढ़िए

गर्भवती और नवजात बच्चे के लिए वरदान है यह योजना, दो किस्त में मिलेगा 11 हजार, ऐसे उठाएं लाभ

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ अब आप आंगनबाड़ी केंद्रों से भी प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत मां बनने पर पहली बार 5 हजार तो दूसरी बार लड़की का जन्म होने पर 6 हजार रुपए दिए जाते हैं.

ऐसे लें योजना का लाभ

अगर आपके वार्षिक परिवार की आए 8 लाख रुपए से कम बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना का कार्ड होगा तो आप इस योजना के पात्र लाभ ले सकते हैं. इस योजना का लाभ आप घर बैठे ऑनलाइन Pmmvy.nic.in या फिर अपने आंगनबाड़ी केंद्र से लाभ प्राप्त कर सकते हैं .





सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

राष्ट्रपिता के सपनों को साकार करता बिहार का यह ग्राम कचहरी पढ़िए वोकल बनने की कहानी

बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर ग्राम कचहरी को हाई टेक ग्राम कचहरी कहा जाता है. यहां पर किसी की मामला के आने के बाद कोर्ट सजती है. जहां से इंसाफ़ ग्रामीणों को मिलता है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था "जब पंचायत राज स्थापित हो जाएगा, तब लोकमत ऐसे भी अनेक काम कर दिखाएगा जो हिंसा कभी नहीं कर सकती . बदलते दौर पर धीरे धीरे उनकी बातें धरातल पर उतरते दिख रही है . ऐसे में आज हम बात करते हैं ग्रामीण स्थानीय स्वशासन यानी पंचायती राज में ग्राम कचहरी की . इन दिनों बिहार के बेगूसराय जिले की ग्राम कचहरी वोकल से लोकल हो गई है. थाने से लेकर कोर्ट तक मिलने वाले इंसाफ के लिए लगने वाले लंबे समय के साथ-साथ इंसाफ में देरी का दौर धीरे धीरे खत्म होता दिख रहा है. आज के समय में हाईटेक ग्राम कचहरी से में ग्रामीणों को इंसाफ मिलने शुरू हो गई है . साल 2024 में कोर्ट की तर्ज पर ग्राम कचहरी काम करने लगी है . और थाना की तर्ज पर आवेदन के माध्यम से प्राथमिक की भी दर्ज होने लगी है . ऐसा अनोखा कोर्ट और कहीं नहीं बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर सदर पंचायत में चल रही है.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के लिए वरदान, इस योजना से मिल रहे हैं 11 हजार तक, पढ़िए

गर्भवती और नवजात बच्चे के लिए वरदान है यह योजना, दो किस्त में मिलेगा 11 हजार, ऐसे उठाएं लाभ प्रधानमंत्री मातृ वंदना ...